Chahal ने फोटो शेयर कर Dhanashree के लिए लिखा मैसेज

नयी दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी मंगेतर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा सक्रिय रहते हैं और इस जोड़ी को फैंस खूब पसंद भी करते हैं।
आईपीएल 2020 के दौरान धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) यूएई में चहल (Yuzvendra Chahal) और आरसीबी को चीयर करती हुई दिखाई थी। आईपीएल समाप्त होने के बाद चहल टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया टूर (Australia Tour) पर सिडनी (Sydney) पहुंच चुके हैं जहां वो 14 दिनों के लिए क्वारंटीन में हैं और टीम के साथ जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। वहीं धनश्री भी हिंदुस्तान वापस लौट आई हैं।
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ऑस्ट्रेलिया में एक्सरसाइज कर रहे हैं लेकिन उनको धनश्री की याद आ रही हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चहल ने हाल ही में श्रनश्री के साथ एक प्यारी सी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। यह फोटो दुबई की है और समुद्र किनारे यह दोनों कुछ खुशनुमा पल बिता रहे हैं। चहल ने फोटो शेयर कर उसे कैप्शन दिया है- ‘मैं समय के अंत तक तुम्हारे साथ चलूंगा और तुम्हें अनुसरण करूंगा’।
चहल ने इस मेसेज पर धनश्री (Dhanashree Verma) ने बड़ा ही मजेदार रिप्लाई किया है। उन्होंने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है- ‘हां हम बीच में अच्छा खाना खाने के लिए भी रुकेंगे और फिर हमें अधिक चलने की भी आवश्यकता होगी’।
बता दें कि चहल और धनश्री ने 9 अगस्त 2020 को एक बहुत निजी कार्यक्रम में सगाई कर ली थी, जिसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी गई थी। हालांकि अभी तक इस कपल ने अपनी विवाह की दिनांक ों दिनांक ों का ऐलान नहीं किया है।