सिडनी वनडे में हार के बाद टीम इंडिया की मैच फीस कटी, जाने वजह

आईसीसी ने की टीम इंडिया पर कार्रवाई
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) मैच रैफरी डेविड बून ने यह जुर्माना लगाया। आईसीसी ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, 'आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये न्यूनतम ओवर गति उल्लघंन की आचार संहिता के मुताबिक खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में गेंदबाजी नहीं कर पाने की स्थिति में प्रत्येक ओवर से उनकी मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है। '
आईसीसी की प्रेस रिलीज के मुताबिक, 'कप्तान विराट कोहली ने उल्लघंन और प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार लिया है इसलिये अधिकारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी। ' मैदानी अंपायर रॉड टकर और सैम नोगाजस्की, टीवी अंपायर पॉल रेफेल और चौथे अंपायर गेरार्ड एबोड ने यह उल्लंघन तय किया। यहां तक कि स्टीव स्मिथ ने मैच के बाद स्वीकार किया कि वह जितने मैच खेले हैं, उसमे यह सबसे लंबा 50 ओवर का मैच था। भारतीय टीम तीन मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ रही है और दूसरा वनडे सिडनी में रविवार को खेला जायेगा।
भारतीय गेंदबाजों ने फेंके बहुत धीमे ओवर
बता दें सिडनी वनडे में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन बहुत लचर रहा। टीम इंडिया पांच गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी जिसमें से दो तो स्पिनर्स थे। लेकिन इसके बावजूद वो समय पर ओवर पूरे नहीं फेंक सकी और उसने 4 घंटे में पूरे ओवर फेंके। बता दें भारतीय टीम कोविड-19 वायरस के बाद पहली बार वनडे क्रिकेट खेली थी, जिसका प्रभाव मैदान पर देखने को मिला। अब रविवार को होने वाले दूसरे वनडे में टीम इंडिया को ओवर रेट का खास ध्यान रखना होगा। (भाषा के इनपुट के साथ)