राजस्थान: झुंझुनू में 5 वर्ष की मासूम का अगवा कर किया रेप

झुंझुनू जिले के पिलानी देवरोड़ मार्ग पर श्योराणों की ढाणी से ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिसे जानकार आपकी रूह कांप जाएगी. एक दरिन्दे ने पांच वर्ष की मासूम के ऐसा सलूक किया है कि आपकी शरीर का खून खौल उठेगा. केस कुछ ऐसा है कि यहां श्योराणों की ढाणी में एक पांच वर्ष की बच्ची अपने भाई के साथ खेल रही थी, तभी एक दरिन्दे ने उसका किडनैपिंग कर लिया और उसके साथ क्रूर ियत को अंजाम दिया. इसके बाद जब हडकंप मचा तो करीब तीन घंटे के बाद उसे पास के ही दूसरे गांव गाड़ाखेड़ा में एक कुएं के पास खून से लथपथ हालत में पाया गया. इसके बाद आनन-फानन में उसे पास के ही हॉस्पिटल भेजा गया, फिर बाद में जयपुर रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि बच्ची अभी भी बेहोश है वहीं दूसरी तरफ घटना के करीब छह घंटे बाद रात 11 बजे 21 वर्षीय आरोपी को अरैस्ट कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, पांच वर्ष की मासूम शाम के साढ़े 5 बजे अपने 10 वर्ष के भाई के साथ खेल रही थी तभी एक व्यक्ति वहां स्कूटी से आया और बच्ची को उठकार तेजे से निकल गया. इसके बाद बच्ची का भाई आरोपी के गाड़ी के पीछे भागा भी और उसने आरोपी के भागने के दौरान गाड़ी के ऊपर पत्थर भी फेंके पर तब तक वह निकल गया. घटना की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी की और इसी बीच करीब ढाई-तीन घंटे बाद गाड़ाखेड़ा पुलिस चौकी को सूचना मिली कि शाहपुर रोड पर एक कुएं के पास रोते हुए एक मासूम मिली है. जो कि खून से सराबोर है. सूचना के बाद चौकी प्रभारी शेरसिंह फोगाट मौके पर पहुंचे.
उन्होंने बच्ची को पास के ही हॉस्पिटल पहुंचाया. लेकिन जब यहां बच्ची की हालत गंभीर हो गई तो उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. मासूम के मिल जाने के बाद उसके परिजन हॉस्पिटल पहुंचे. जहां उसकी हालत देख वह भाई बिलख पड़ा जो कुछ देर पहले ही उसके साथ खेल रहा था. इसके बाद हॉस्पिटल में मेडिकल बोर्ड के द्वारा बच्ची का मेडिकल किया गया. इसके बाद मासूम को डाक्टर ढाका और प्रशिक्षु आरपीएस गरिमा जिंदल की नज़र में जयपुर रैफर कर दिया गया. इधर, घटना के करीब छह घंटे बाद रात 11 बजे 21 वर्षीय आरोपी को अरैस्ट कर लिया गया. उसने पूछताछ में सामने आया कि वह मासूम को चॉकलेट के बहाने साथ लेकर गया.
प्रकरण के बारे में जानकारी देते हुए एसपी, झुंझुनूं मनीष त्रिपाठी ने बताया कि, मासूम के गुनाहगार को किसी मूल्य पर नहीं छोड़ा जाएगा. हम हर सबूत जुटायेंगे और यह तय करेंगे कि जल्द से जल्द जाँच होकर उसे सजा मिले. मुद्दे की पूरी पड़ताल की जा रही है. साथ ही चिड़ावा के प्रभारी डॉक्टर डाक्टर नितेश जांगिड़ ने बताया कि, मैंने अपने अब तक के सेवाकाल में हवस का ऐसा केस मैंने पहले कभी नही देखा- रेयरेस्ट टू रेयर. मासूम के शरीर को बहुत नुकसान हुआ है. मैं बता नहीं सकता. बच्ची बहुत डरी हुई है और कुछ नहीं बता पा रही है.