बॉलीवुड के दो बेहतरीन अभिनेता अरशद वारसी और बमन ईरानी अमेज़न प्राइम वीडियो के कॉमेडी रिएलिटी शो LOL- Hasse Toh Phasse को होस्ट करेंगे। प्राइम ने इसका प्रोमो बुधवार को जारी किया। इस रिएलिटी शो में कई जाने-माने कॉमिक कलाकार और स्टैंड अप कॉमेडियन नज़र आएंगे। यह शो अमेज़न प्राइम की अपनी ओरिजिनल इंटरनेशनल सीरीज़ LOL का भारतीय रूपांकरण है।
एलओएल- हंसे तो फंसे में 10 नामचीन कॉमिक कलाकार शामिल हो रहे हैं। इनमें सुनील ग्रोवर, सुरेश मेनन, गौरव गेरा, सायरस ब्रोचा, कुशा कपिला, मल्लिका दुआ, अंकिता श्रीवास्तव, आकाश गुप्ता, अदिति मित्तल और आदर मलिक शामिल हैं। शो का प्रोमो प्राइम ने सोशल मीडिया में शेयर किया है, जिसके साथ लिखा है- एलओएल का बस एक रूल, हंसना जाओ भूल। शो में दो प्रतिभागियों को एक-दूसरे के सामने रखा जाएगा। मगर, इन दोनों को छोड़कर बाकी सब हंसेंगे।
अरशद वारसी और बमन ईरानी ने मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई और जॉली एलएलबी जैसी फ़िल्मों में काम किया है। दोनों कलाकारों की टाइमिंग ज़बरदस्त है और अपने किरदारों के ज़रिए जमकर मनोरंजन करते रहे हैं। ऐसे में इस कॉमेडी शो में दोनों को साथ देखना दिलचस्प होगा। वहीं, सुनील ग्रोवर भी अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाते हैं और द कपिल शर्मा शो के ज़रिए लोगों को हंसाते रहे हैं।
मल्लिका दुआ मूल रूप से यू-ट्यूबर हैं। दर्शकों ने उन्हें कियारा आडवाणी के साथ इंदू की जवानी में देखा होगा। शो 30 अप्रैल को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। अरशद वारसी ने वूट के शो असुर से ओटीटी डेब्यू किया था, जो काफ़ी चर्चित रहा था। हालांकि, वो एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर शो है।
उधर नेटफ्लिक्स पहले ही कपिल शर्मा के साथ एक शो का एलान कर चुका है। इस शो की ज़्यादा जानकारी अभी बाहर नहीं आयी है। नेटफ्लिक्स ने इसका एक प्रोमो जारी करके इसके बारे में बताया था।