मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड ने लगाई पाक की क्लास

नई दिल्ली: कोविड-19 वायरस महामारी (covid pandemic) के कारण खेल जगत पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ा है, लेकिन सभी खिलाड़ी और बोर्ड सुरक्षा पर खास ध्यान देते हुए आगे बढ़ रहे हैं. इसी बीच एक चौकाने वाली समाचार सामने आई है. न्यूजीलैंड दौरे (newzeland tour) पर गई पाक क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) के 6 खिलाड़ी Covid-19 पॉजिटिव (Covid-19) पाए गए हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.
खिलाड़ियों ने किया प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन
एनजेडसी को बताया गया था कि पाक टीम (Pakistani Team) के कुछ खिलाड़ियों ने आइसोलेशन के पहले दिन प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन किया. एनजेडसी ने बयान में बोला है, इन छह में से दो रिज़ल्ट पुराने हैं जबकि चार नए. इसका मतलब है कि न्यूजीलैंड में टीम के आने संबंधी जो नियम हैं उसके अनुसार छह मेम्बर क्वारंटीन में रहेंगे.
आइसोलेशन में ट्रेनिंग की इजाजत नहीं
पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को आइसोलेशन में ट्रेनिंग करने की इजाजत को तब तक रोक दिया गया है जब तक जाँच पूरी नहीं हो जाती. इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए रवाना होने से पहले पाक टीम के चार टेस्ट निगेटिव आए थे. एनजेडसी ने कहा, एनजेडसी को इस बारे में पता है कि पाक टीम के कुछ खिलाड़ियों ने आइसोलेशन के पहले दिन प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन किया. हम इसे लेकर चर्चा करेंगे कि अतिथि टीम को महत्वपूर्ण बातों से अवगत करा दिया जाए.
10 दिसंबर से प्रारम्भ होगा दौरा
न्यीजीलैंड को पाक के साथ अपने घर में तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. इस दौरे की आरंभ 10 दिसंबर से हो रही है. इसे पहले न्यूजीलैंड वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट और तीन टी-20 मैच खेलेगी.